प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहे पति क़ो पत्नी ने पकड़ा, नेहरू पार्क के सामने चला हाई वोल्टेज ड्रामा,
प्रेम का भूत इस कदर चढ़ा की पीलीभीत के नेहरू पार्क के सामने काफी समय तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा कहा जाता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है ऐसा ही एक मामला पीलीभीत में एक शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका को लेकर नेहरू पार्क में पहुंचा, किसी तरह उसकी पत्नी को खबर लगी तो वह अपनी सास को लेकर नेहरू पार्क पहुंच गई और रंगे हाथों अपने पति व उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया जिसके बाद रोड पर ही घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला परिजनों ने प्रेमिका के खिलाफ सुनगढ़ी थाने में तहरीर दी है। बताया जा रहा है थाना पूरनपुर क्षेत्र के एक गांव का शादीशुदा युवक जिसके तीन बच्चे हैं उसका प्रेम प्रसंग गांव की ही शादीशुदा महिला से चल रहा था। परिवार वालों को पहले से ही भनक थी। आज जब युवक अपनी प्रेमिका को लेकर नेहरू पार्क पहुंचा तभी पीछे से परिवार वाले पहुंच गए और युवती व युवक को जमकर खरी खोटी सुनाइ साथ ही पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।