Type Here to Get Search Results !

लक्ष्मीकांत बाजपेयी के प्रयास से युगांडा से भारत पहुंचे 11 भारतीय

 MP लक्ष्मीकांत वाजपेई की मदद से युगांडा में फंसे, 11 भारतीय लौटे वापस



नौकरी के लिए युगांडा गए वेस्ट यूपी के बहुत से लोग युगांडा में फंस गए हैं जिन्होंने बीजेपी के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपाई को वीडियो भेजकर वापस कराने की गुहार लगाई थी जिसके बाद भारत सरकार की मदद से 11 भारतीय मजदूर सकुशल वापस अपने वतन लौट आए हैं। 

दरअसल, मेरठ निवासी अशोक कुमार ने 38 सेकेंड की एक वीडियो जारी करके कहा था कि, उसकी तरह और भी कई मजदूर युगांडा में फंसे हुए हैं. हमें वतन वापसी करनी है, हमें मदद चाहिए. यहां सभी मजदूरों को परेशान किया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद मेरठ के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने विदेश मंत्री को चिट्ठी लिखकर युगांडा से मजदूरों की सकुशल वापसी की मांग की थी. जिसके बाद अब वहां फंसे कुछ मजदूरों की वापसी हुई है । 

वहीं,अशोक के भाई राहुल ने बताया कि, पांच मार्च को वह कुल सात लोग गन्ना मिल में नौकरी करने गए थे, आरोप है कि, खतौली निवासी एक युवक युगांडा की एचके शुगर मिल में खुद को जीएम बताकर उन्हें नौकरी दिलाने की बात कहकर साथ ले गया था. अशोक के साथ उत्तर प्रदेश के कुल चार, उत्तराखंड, हरियाणा और बिहार से एक-एक युवक भी साथ गए थे.राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई ने मंत्रालय में पत्र भेजा. जिसमें उन्होंने लिखा कि, युगांडा में 7 भारतीय फंसे हैं। उन्हें वापस लाने का प्रयास किया जाएं। 

मेरठ निवासी अशोक शर्मा, पटना के मृत्युंजय कुमार, हरियाणा के ऋषि पाल, उत्तराखंड निवासी योगेंद्र कुमार, मुजफ्फरनगर के योगेश कुमार, सहारनपुर के जसवीर सिंह हैं. जिनको जीएस शुगर लिमिटेड ने भट्टी में झोंकने की धमकी दी है. इन लोगों के पासपोर्ट और दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं. जल्द से जल्द जीएस शुगर लिमिटेड से बात कर इन लोगों को भारत वापस लाया जाए । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad