15 हजारी गैंगेस्टर के साथ पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, मुठभेड़ में घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और मोटर साइकल की बरामद।
बागपत कोतवाली पुलिस और एओजी की टीम के साथ, गोकशी की वारदात को अंजाम देने वाले 15 हजार के इनामी गैंगस्टर बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल बागपत पुलिस को 15 हजार के इनामी बदमाश के जंगल में होने की सूचना मिली, सूचना पर बागपत पुलिस और एस ओ जी की टीम ने काठा गांव के जंगल की घेराबंदी करते हुए बदमाश को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दे की बागपत के मवी कला गांव मे कुछ दिन पूर्व गोकशी की घटना को घायल बदमाश और उसके साथियों ने अंजाम दिया था, जहां किसानों के आने पर गौ तस्कर गौ मास छोड़कर फरार हो गये थे। तभी से पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी। फरार बदमाश पर पुलिस ने 15 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। पुलिस को इनामी बदमाश के जंगल में होने की सूचना मिली तो पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर ली और गाजियाबाद जिले के मसूरी गांव के रहने वाले बदमाश सुऐब के साथ मुठभेड हो गई। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से मोटरसाइकिल तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।और पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।