मोदी के तीसरी बार शपथग्रहण करते ही जगह जगह फूटे पटाखे
एनडीए के नेतृत्व में लगातार देश में तीसरी बार प्रचण्ड बहुमत की सरकार में जैसे ही प्रधानमंत्री पद की शपथ नरेंद्र मोदी ने लिया पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल छः गया जगह जगह समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी व जमकर पटाखे फोड़े इसी क्रम में क्षेत्र के नारायनपुर गांव में भाजपा नेता व समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा व टनाटन मिश्र के नेतृत्व में क्षेत्र वासियों ने जमकर जश्न मनाया व पटाखे फोड़े तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि देश का चातुर्दिक विकास कर वैश्विक स्तर भारत का डंका बजाने व सत्य सनातन धर्म का ध्वज फहराने वाले मोदी जी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से देश में ही नहीं विदेशों में भी रहने वाले भारतीयों में हर्ष का माहौल है निश्चित तौर पर मोदी जी के नेतृत्व में देश के अधूरे सपने साकार होंगे अभी तो अयोध्या के दिव्य भव्य मंदिर में प्रभू श्रीराम विराजमान हुए हैं आने वाले दिनों में मथुरा काशी का भी श्रंगार होगा देश शिक्षा चिकित्सा तकनीक सहित सभी क्षेत्रों में विश्व में अपना परचम लहरायेगा टनाटन मिश्र ने अपने काव्य पाठ से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया इस मौके पर अखिलेश मिश्र अंशू,राम विशाल मिश्र, विजय शंकर पाण्डेय, पृथ्वीराज गौड़, बहादुर चौहान,आयुष मिश्र, नव्या मिश्रा, प्रशान्त शुक्ला, अभिषेक सिंह,पवन कुमार चौहान, रमेश उपाध्याय, नितिन पाण्डेय, विवेक पाण्डेय,राजू पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।