देश में एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने का जश्न चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर आतंकवादियों ने जश्न के माहौल को फीका कर दिया है। एक तरफ जहां तमाम मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग लाशों को इकट्ठा कर उन्हें गंतव्य तक भेजने में लगे हैं। ऐसे में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सामने आतंकवाद एक बड़ी समस्या के रूप में खड़ी नजर आ रही है।
जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई है।हमले के बाद बस खाई में लुढ़क गई।मिली जानकारी के अनुसार बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी,तभी आतंकियों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी।
वहीं, 33 तीर्थयात्री घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस शिव खोड़ी मंदिर के पास रानसू से जम्मू के कटरा शहर जा रही थी। जम्मू-कश्मीर के नंबर वाली इस बस में कई तीर्थयात्री सवार थे। मौके पर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमें पहुंच गई हैं।