BJP विधायक ने गाली दी, थप्पड़ मारा, युवक को बाइक से खींचा, चाबी मांगते हुए पीटा, कहा- रुको, सबको जेल भिजवाता हूं।
उन्नाव से बीजेपी विधायक बृजेश रावत का युवक से मारपीट करते वीडियो सामने आया है। वीडियो में विधायक अपने गनर के साथ युवक और महिलाओं से गाली-गलौज करते देख जा रहे हैं। विधायक युवक को बाइक से खींचकर उतारते हैं। इसके बाद उसे गाली देते थप्पड़ मारने लगते हैं। वहां वीडियो बना रहे युवक को भी धमकाते हैं।वहां खड़ी महिलाओं को भी विधायक गाली देते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसका विरोध किया। उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़ किए। कहा, ऐसे विधायक पर कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक का अपने परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। ये वीडियो उसी से संबंधित बताया जा रहा है।
आपको बता दे,उन्नाव की मोहान विधानसभा से बृजेश रावत बीजेपी से विधायक है। वह 2022 में दूसरी बार चुनाव जीत कर विधायक बने हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियो 24 सेकंड का है। इस वीडियो में टीशर्ट और पैंट पहने विधायक अपने दो गनर के साथ दिखाई पड़ रहे हैं। वह एक आम के बाग के पास बाइक पर बैठे युवक के पास जाते हैं। उसे बाइक से खींचते हैं। उसकी कॉलर पकड़ते हुए उसे किनारे करते हैं।उसे गाली देते हुए कहते हैं, ला अपनी बाइक की चाबी दे। युवक कहता है अरे भइया हमसे कोई मतलब नहीं नहीं है। इसी बीच गाली देते हुए विधायक उसे थप्पड़ मार देते हैं। विधायक के दो गनर उनसे कहते हैं, ये देखिए ये तार के उस पार से वीडियो बना रहे हैं। इस पर विधायक कहते हैं। रुको अभी इन्हें बता रहे हैं। इन सबको जेल भिजवाते हैं।बताया जा रहा है विधायक का अपने भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसके पहले भी कई मामले सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वीडियो में विधायक ने जिसके साथ मारपीट की है, वह उसके भाई का बटाईदार है।हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बृजेश रावत से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके पहले भी विधायक के लेखपाल के ट्रांसफर पोस्टिंग को करने के लिए की कई ऑडियो वायरल हुए थे, उनकी फजीहत हुई थी।