ऑनलाइन एप्प्स के जरिए जुआ खेलाने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का हुआ खुलासा
बेड़हुक 24*7 एप्प्स के जरिये भोलेभाले लोगो को बनाते थे अपना शिकार
2 करोड़ 11 लाख रुपये की अब तक कर चुके है जालसाजी
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से कुरचित तरीके से तैयार किये गए आधार कार्ड, पेन कार्ड,इ श्राम कार्ड अन्य दस्तावेज बरामद
इनके कब्जे से पुलिस को 49 अदद मोबाइल फोन 7 लेपटॉप 30 सिमकार्ड एक जनरेटर भी हुआ बरामद
बिहार राज्य के मोतिहारी चंपारण,छत्तीसगढ़ दुर्ग, गाजीपुर, महराजगंज में सक्रिय था ये गैंग
कोल्हूई पुलिस ने हाज़िर की बड़ी कामयाबी 14 लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बिहार राज्य के गोपालगंज से चलता था इनका में ऑफिस
