बस्ती जनपद के मख भूमि पर पहुंची केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी
बस्ती जनपद के पौराणिक मनोरमा नदी के तट पर बसे मखौड़ा धाम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह पहुंचकर मनोरमा नदी को प्रणाम कर राम जानकी मंदिर में दर्शन किया।
सोनल शाह ने मखौड़ाधाम की पौराणिकता के बारे में मंदिर के पुजारी सूरजदास से जानकारी लिया। रामजन्म से जुड़े इस मख स्थल की महत्ता का इतिहास जाना।
उनके साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और हर्रैया विधायक अजय सिंह मौजूद रहे।
