झांसी में इंडिया गठबंधन और व्यापारी संगठन का अघोषित बिजली कटौती को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन जारी
राजधानी दिल्ली के बाद अब बुंदेलखंड के झांसी में अभी बिजली की समस्या होने लगी है ना ही बल्कि बिजली के साथ-साथ पानी की किल्लत से भी बुंदेलखंड का झांसी जूझ रहा है। झांसी में चल रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर आज मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर इंडिया गठबंधन के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ-साथ व्यापारी संगठन के कार्यकर्ता भी अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन में शामिल हुए। एक और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं तो दूसरी ओर व्यापारी संगठन के तमाम कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते नजर आ रहे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अभियंता कार्यालय के अंदर घुसकर विद्युत सप्लाई के जो कट आउट है उनको बाहर निकाल लिया और कार्यालय की लाइट बंद कर दी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की तमाम कार्यकर्ताओं ने कार्यालय की लाइट को बंद करिए एहसास दिलाने का काम किया कि जिस तरह जनपद में अघोषित बिजली के चलते लोग गर्मी से जूझ रहे हैं तो वहीं कार्यालय के अंदर लाइट बराबर आ रही है जिससे कर्मचारियों को विद्युत कटौती का एहसास नहीं हो रहा इसी के चलते आज इंडिया गठबंधन के तमाम कार्यकर्ताओं ने मुख्य अभियंता कार्यालय में अंदर प्रवेश कर विद्युत सप्लाई को काट दिया और कट आउट लेकर बाहर धरना पर बैठ गए।