Type Here to Get Search Results !

24 जून को होगी महापंचायत, धर्माचार्यों का होगा जमावडा

24 जून को बरसाना में होगी महापंचायत, ब्रजमण्डल के संत, धर्माचार्य, भागवताचार्य, धर्म योद्धा एवं ब्रजवासी होंगे सम्मिलित



वृन्दावन : परिक्रमा मार्ग, गोपाल खार स्थित श्रीमद् भागवत मंदिरम में डॉ. स्वामी आदित्यानंद महाराज की अध्यक्षता में एक धर्म सभा का आयोजन किया गया।

इस धर्म सभा में वृंन्दावन के संतगण, धर्माचार्य, भागवताचार्य एवं धर्म योद्धाओं ने 24 जून,को बरसाना में आयोजित महापंचायत की रणनीति के विषय में चर्चा की गई ।

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने बताया कि दिनांक 24 जून  सोमवार को रासमण्डप, गहवरवन, बरसाना में सायं 3 से 6 बजे तक महापंचायत होगी जिसमें सम्पूर्ण ब्रजमंडल के  साधु-संत, धर्माचार्य भागवताचार्य, तीर्थस्थलों के प्रमुख आचार्य एवं ब्रजवासी समाज उपस्थित होंगे।

आचार्य रमाकांत गोस्वामी ने कहा कि प्रदीप मिश्रा को ब्रजवासियों ने पश्चाताप करने के लिए बहुत समय दिया अंततः वह अपने अहंकार में चूर होकर राधा रानी के साथ बृजवासियों का अपमान करते रहे अब उन्हें इसका दंड भुगतना ही पड़ेगा।

महंत फूलडोल बिहारी दास महाराज ने कहा कि जिस प्रकार प्रदीप मिश्रा द्वारा हमारी आराध्या राधारानी जी पर अमर्यादित टिप्पणी की गई और उसके बाद भी अपनी भूल को ना मानते हुए लगातार सनातन धर्म का अपमान किया गया इसी को लेकर संत समाज ने उन्हें सबक सिखाने की ठान ली है।

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि इस महापंचायत में प्रदीप मिश्रा को क्या दंड देना चाहिए इसका निर्णय लिया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad