सपा डेलिगेशन को प्रशासन ने लिया हिरासत में
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के विट्ठलपुर गांव में विगत दिनों दीपू निषाद की हत्या के बाद राज्य मंत्री संजय निषाद के आने से बड़ा बवाल हो यगा जहा सपा डेलिगेशन आज रुद्रपुर आया उसके बाद प्रशासन ने सपा डेलिगेशन को वहां जाने से मना कर दिया इस पर सपा डेलिकेट के लोग कहे या तो मुझे पीड़ित परिवार से मुलाकात करवा दीजिए या हम में से पांच लोग को जाने दीजिए इस पर भी प्रशासन तैयार नहीं हुआ तो सपा डेलिगेशन ने कहा कि तब हमें गिरफ्तार कर लीजिए मौके पर उपस्थित भीड़ ने प्रशासन और योगी विरोधी नारे लगाए प्रशासन ने सभी नेताओ को हिरासत में लेकर देवरिया भेज दिया, मीडिया से बात करते हुए सांसद राम भुआल निषाद ने कहा कि इस तरह की घटना संजय निषाद को आकर के नहीं करना चाहिए उन्होंने जो भी कराया वह निंदनीय है । हम लोग तो केवल पीड़ित परिवार को संवेदना के साथ आर्थिक सहायता देने के लिए आए हैं ।