बारात के पहले प्रेमी ने दुल्हन की गोली मारकर की हत्या
यूपी के झाँसी में प्रेमिका की शादी से खफा प्रेमी ने बारात के लिए ब्यूटी पार्लर में सज रही दुल्हन की गोली मार दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आननफानन में दुल्हन को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहाँ उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश एस. सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुँच गये और आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित क़र दबिश शुरू क़र दी गई है। बताया गया कि मध्यप्रदेश के दतिया जिले के ग्राम बरगाय निवासी राजकुमार कि बेटी काजल को गाँव का ही युवक दीपक काफ़ी दिनों से परेशान करता था। वह काजल से इकतरफा प्यार करता था जबकि काजल उसे पसंद नहीं करती थी। परिजनों ने काजल की शादी झाँसी के सिमथरी निवासी राज से तय क़र दी थी। आज बारात आनी थी। प्रेमी के डर से परिवार वालों ने गाँव के बजाय झाँसी के निशा गार्डन से शादी तय की थी। शाम तक सब कुछ ठीक था और दुल्हन काजल विवाह घर के पास ही ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही थी, तभी प्रेमी युवक अंदर घुस आया और सज रही दुल्हन के सीने में गोली मार दी। गंभीर हालत में दुल्हन को मेडिकल कॉलेज लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।