आजमगढ़ के थाना रोनापर क्षेत्र में डकैती हत्या की इरादे से गोली चलाने वाले छह अपराधी गिरफ्तार । ट्रेलर ओवरटेकिंग को लेकर हुआ सर घटना ।
21 जून को 4:00 बजे के करीब कुछ दोस्त अपने कॉलेज गए थे बट रही सरकारी मोबाइल लेने के लिए वापस लौटते समय (ट्रक) ट्रेलर ओवरटेकिंग के दौरान ट्रेलर में बैठे व्यक्ति से कहा सुनी हो गया । ट्रेलर में बैठे व्यक्ति अमित यादव ने अपने दोस्तों को फोन कर बुला लिया इसमें अमन कुमार , उपेंद्र यादव, सैफुद्दीन,राहुल गोंड, अजय यादव, और आशुतोष कुमार हम लोगों ने इस रोड पर आगे चलकर रूहुआर बाजार अंबेडकर मूर्ति के पास चलती गाड़ी से गिराबंदी कर रहे थे । तब तक सैफुद्दीन ने सूर्यांश और उसके दोस्तों पर चलती मोटरसाइकिल से गोली चल दी जिसमें एक गोली पीट पर लग गई थी सूर्यांस और उसके दोस्त लोग मोटरसाइकिल सहित गिर पड़े तथा मौके से जान बचाकर भाग रहे थे ,कि उनकी पल्सर मौके पर गिरी पड़ी थी जिसे सैफुद्दीन और उसके दोस्त लेकर लेकर भाग गए मोटरसाइकिल के डिग्गी में ₹2000 और मोबाइल रखी हुई थी मोबाइल सैफुद्दीन ने ले लिया और बाकी ₹2000 दोस्तों ने बांट लिया।
अब गोली चलने की बात पुलिस को पता चल चुकी थी तो अमित यादव और अमित यादव के के दोस्तों ने भागने का प्लान बनाया जा रहा थे , बगीचे में मीटिंग चल ही रही थी की तब तक पुलिस मौके पर पहुंचकर बगीचे से ही सभी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के बाद मोबाइल,₹2000 और पल्सर गाड़ी भी बरामद कर ली गई है लेकिन अभी भी सैफुद्दीन फरार चल रहा है अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही तलाश जारी है पकड़ लिया जाएगा।
भाग गए बाद में हम लोग मोटरसाइकिल की डिग्गी खोलकर देखा तो उसमें एक मोबाइल वह ₹2000 था डिग्गी में रख मोबाइल को सैफुद्दीन ले लिया तथा डिग्गी में रखे ₹2000 को हम लोग आपस में बांट लिए हम लोगों को पता चल गया था कि पुलिस हम लोगों को ढूंढ रही है तो हम लोग कहीं दूर भगाने की फिराक में आज सभी लोग बाग में इकट्ठा हुए थे कि आप लोग हम लोगों को पकड़ लिया।