02 नाबालिग बच्चों को चोरी के आरोप में दी गई तालिबानी सजा,
दोनों नाबालिगों के हाथ बांधकर सर मुंडवाकर गांव में घुमाया,
लोग मारपीट करते रहे दोनों के साथ,
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।
यूपी के जनपद कासगंज में चोरी के आरोप में दो नाबालिग बच्चो को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। जहां दोनों नाबालिगों के सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया गया और गांव में बच्चों को घुमाते समय किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वहीं पुलिस ने वायरल वीडियों का संज्ञान लिया और एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल पूरा मामला कासगंज जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र के वाजिदपुर माफी गांव का बताया जा रहा है। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। एक दुकानदार ने दो नाबालिग बच्चों पर चोरी का आरोप लगाते हुए उनका सिर मुंडवाकर अपने साथियों के साथ वाजिदपुर माफी में मारपीट करने के बाद पूरे गांव में घुमाया। जिसके बाद मामले का किसी ने वीडियो बना लिया। और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और मामले में पुलिस ने एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है।
वहीं पूरे मामले की एएसपी राजेश भारती ने मीडिया को जानकारी देकर बताया की पूरा मामला कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के वाजिदपुर माफी गांव का बताया जा रहा है। मामले में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच भी की जा रही है।