मथुरा के बरसाना में आज साधू संत,धर्माचार्य और प्रमुख मंदिरों के सेवायत के साथ हजारों बृजवासियों ने एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया जहां पर शिव पुराण कथावाचक प्रदीप मिश्रा का पुरजोर विरोध किया गया जहां क्यों की जिस तरह से प्रदीप मिश्रा ब्रज की लाडली श्रीजी राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण के संबंध को लेकर जो अभद्र टिप्पणी करी गई है इसके वाद यहां के सभी लोगों का हिस्सा सातवे आसमान पर है और पिछले कई दिनों से लगातार यहां ब्रजवासियों के द्वारा प्रदीप मिश्रा के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है जिसमें पहले प्रदीप मिश्र का पुतला तक दहन करते हुवे एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है ।मगर उसके वाद भी सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा लगातार भगवान राधा कृष्ण को लेकर अपनी कथाओं में अनर्गल बातें कर रहे है जबकि यहां ब्रज वासी लगातार मांग कर रहे है की वो राधा रानी के दरबार में आकर मांगी मांगे लेकिन अभी तक नही तो मांगी मांगी गई है और नही इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया में किसी तरह का कोई माफीनामा उन्होंने शेयर किया है ।इसी को लेकर अब इस पंचायत में निर्णय लिया है की जब तक ये पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना आकार राधा रानी के दर पर अपनी नाक रगड़ कर माफी नही मांगेगा तब तक उन्हे ब्रज में कही घुसने दिया जायेगा और उन्हें व्यास गद्दी पर नही बैठने दिया जायेगा ।इसी लिए ये तय किया गया है की जोभी तीर्थ मंदिर देवालय है वो सारे प्रदीप मिश्रा के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चलाया जाएगा ,वहीं अब ये तय हो गया है की प्रदीप मिश्रा का जीवन नास होना है और यहां आए साधू संतो धर्माचार्य कथा वाचकों में आक्रोश और विरोध देखने को मिला है ।
कथावाचक प्रदीप मिश्रा की बढ़ी मुश्किल,महापंचायत में हुआ विरोध
June 24, 2024
0
Tags