Type Here to Get Search Results !

एमएसपी पर जमकर भड़के राकेश टिकैत

 भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुँचे बागपत दिया बड़ा बयान, कहा भाजपा झूठो की है सरकार, 400 पार का नारा देकर बना रहे थे माहौल 



 भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज बागपत पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार द्वारा कुछ फसलों पर एमएसपी है, लेकिन इससे काम चलने वाला नहीं है। एमएसपी पर गारंटी कानून बनाना पड़ेगा। NEET परीक्षा पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। और पीड़ित बच्चों के साथ किसान यूनियन हर समय तैयार खड़ी है। वही राकेश टिकैत ने कहा कि अधिकारियों को मीडिया से दूरी नहीं बनानी चाहिए। क्योंकि जवाब देही अधिकारियों की बनती है, अगर अधिकारी मीडिया से बच रहे हैं, तो सरकार बचकर खेलना चाहती है। वही दिल्ली की पानी सप्लाई को लेकर भी उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पर बीजेपी सरकार राजनीति कर रही है, और दिल्ली सरकार को बदनाम करना चाहती है। वही राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, दिल्ली को हरियाणा और उत्तर प्रदेश से केंद्र सरकार को पर्याप्त पानी भेजना चाहिए, क्योंकि जनसंख्या बढ़ रही है, उसके हिसाब से पानी की जरूरत बढ़ रही है। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार 400 पार का नारा देकर सिर्फ माहौल बना रही थी, कुछ जगह सीटे जबरन जिताई गई, लोगों को डराया गया। वहीं उन्होंने कहा कि मेरठ सीट पर राम के नाम पर भाजपा ने वोट मांगा, हलाकि चुनाव के दौरान तेरह ईवीएम मशीन खराब रही उनका जवाब सरकार को देंना चाहिए । लोगों को डरा कर बूथ से बाहर भेज कर जीत की घोषणा कर दी गई। बहुत सी शीट इस तरह की रही हैं। आपको बता दे राकेश टिकैत अपने कार्यकर्तो से मिलने बागपत पहुंचे थे। जहा उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad