Type Here to Get Search Results !

24 घण्टे में हुई 3 लूट,मुठभेड़ में 3 लुटेरे गिरफ्तार

इटावा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ 

 इटावा में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गोली मारकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच चली जमकर गोलियां 

बदमाशों ने पुलिस के ऊपर की अंधाधुंध फायरिंग 

 बदमाशों की फायरिंग से पुलिस के वाहन व दरोगा की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी गोलियां

24 घंटे पहले ही क्षेत्र में एक साथ तीन लूट की घटनाओं को अपाचे सवार तीनों बदमाशों ने दिया था अंजाम।



 यूपी के इटावा में बसरेहर व चौबिया थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की शाम अपाचे सवार तीन बदमाशों ने 1 घंटे के अंदर अलग-अलग स्थान पर एसबीआई बैंक के फील्ड ऑफिसर समेत तीन लोगों को लूट का शिकार बनाया और उनके मोबाइल नगदी व आभूषण लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से पुलिस पूरे क्षेत्र में अलर्ट थी उसी दरमियान शनिवार की सुबह करीबन 5 बजे अपाचे सवार तीनों बदमाश क्षेत्र में फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले तभी उनका सामना चौबिया क्षेत्र के राहिन नहर पुल के पास पुलिस से हो गया इसके बाद बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया और पुलिस की जवाबी कार्रवाही में तीनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने सभी घायलों को किया गिरफ्तार। 

 जनपद इटावा में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर बदमाशों के लगी पैर में गोली, बदमाश इतने शातिर थे कि बदमाशों द्वारा 11 घंटे में तीन जगह की गई थी लूट की वारदातें, वही इस पूरे मामले पर इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया.....कि लूट की एक साथ क्षेत्र में तीन घटनाओं को अंजाम देने के बाद दहशत का माहौल बनाने की फिराक में फिर से क्षेत्र में घूम रहे तीनों बदमाशों की पुलिस से मोटिवेट हुई और उन्हें घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया फोन लगादी एवं घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल और तीन अवैध 315 बोर के तमंचा पर तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए पकड़े गए। 

तीनों लूटो में सबसे पहले शुक्रवार की शाम बसरेहर एसबीआई बैंक के फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनाद भानु प्रकाश निवासी बनारसी दास जनपद औरैया को चौबिया क्षेत्र में तमंचे के बल पर लूट उनके पास से दो मोबाइल पर 10 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए तो वही वहां से कुछ ही दूरी पर कर्री मार्ग पर राजेश सिंह निवासी नगला दोले थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी को इन्होंने अपना दूसरा शिकार बनाया और उनके पास से मोबाइल और दो हजार की नगदी तथा उनकी पत्नी की सोने की अंगूठी छीन कर भागे और कुछ ही दूरी पर आगे जाकर बसरेहर थाना क्षेत्र के भादवा साबरन गांव के पास तमंचा दिखाकर अंजलि निवासी अशोक नगर थाना भरथना जनपद इटावा से एक मोबाइल और एक सोने की अंगूठी लूटी गई थी। तीनों घटनाओं के बाद पुलिस पूरे क्षेत्र में अलर्ट हुई तो इसी दरमियान शनिवार की सुबह करीबन 5 बजे यह लोग फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए इस काली अपाचे पर सवार होकर निकले और उनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई जिस पर जवाबी पुलिस की फायरिंग में फायर कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार गुलशन पुत्र जयपाल निवासी सकरवा थाना साबरन जनपद कन्नौज जिला है और उसके ऊपर 14 मामले दर्ज है तो वही सुघल बाबू निवासी हरिसिंहपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं,तो वहीं इनका तीसरा साथी जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी घुमरेया थाना किशनी जनपद मैनपुरी इनका साथी और उसके ऊपर चार मामले दर्ज है। पकड़े गए तीनों साथ उनके खिलाफ कानून करते हुए इन्हें जेल भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad