Type Here to Get Search Results !

क्या कहती हैं आपके किस्मत की रेखायें, जानिये पंडित जी से

 जानिए 23 जून 2024 दिन रविवार का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के चमकते सितारें आपके 

राशियों के अनुसार



संपर्क करें ज्योतिष केंद्र  ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली

तंत्र मंत्र परामर्श और उपाय जानने हेतु।

 पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश

  सम्पर्क सूत्र-9628203064


राशिफल-

मेष-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। पराक्रम रंग लाएगा। मिलाजुला असर रहेगा। व्‍यापारिक लाभ और भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी लेकिन कलह से बचना है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। हरी वस्‍तु का दान करते रहें।


वृषभ-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। किया गया प्रयास सफलतादायक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार आपका बहुत अच्‍छा होगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।


मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। धीरे-धीरे सुधार की ओर जाएगा। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापार आपका काफी सही रहेगा। निवेश करने से बचें। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें। शुभ होगा।


कर्क-जीवन में शुभता बढ़ती जा रही है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। आज का दिन ऊर्जा से ओतप्रोत कर देगा। जिसकी जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता होगी। बड़ी शुभता वाली बात दिख रही है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समाचार है। शुभ संकेत दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।


सिंह-मन चिंतित रहेगा। अनावश्‍यक भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा लेकिन मन ठीक नहीं रहेगा। प्रेम और संतान को लेकर मन भयभीत रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। पीली वस्‍तु पास रखें। शुभ होगा।


कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी होगी। व्‍यापार भी लाभप्रद रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।


तुला-कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। राजनीतिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी होगी। प्रेम और संतान भरपूर साथ देगा। व्‍यापार फायदे में रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।


वृश्चिक-भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी नई स्थिति शुरू हो जाएगी। हरी वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा।


धनु-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।


मकर-जीवन में उमंगें-तरंगें बढ़ेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक लाभ होगा। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। मां काली की अराधना करते रहें।


कुंभ-मन परेशान रहेगा लेकिन विजय श्री आपकी होगी। विरोधी परास्‍त होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सुधरने लगी है। व्‍यापार भी सुधरने लगा है। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।


मीन-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। भावुक मन से यदि कोई बड़ा निर्णय लेते हैं तो आगे चलकर नुकसान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार अच्‍छा है। बस मन पर थोड़ा नियंत्रण रखना है। लाल वस्‍तु पास रखें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad