Type Here to Get Search Results !

सपा को माकपा का समर्थन, गदगद हुये कार्यकर्ता



बस्ती। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक कामरेड के के के आवास पर कामरेड अशर्फी लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 61 लोकसभा संसदीय क्षेत्र से इंडिया ब्लॉक के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी को समर्थन देने का निर्णय लिया गया।

बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए माकपा के जिला प्रभारी शेषमणि ने बताया कि  संविधान बदले जाने की आशंका और लोकतंत्र पर हमले,देश के धर्म निरपेक्ष गणतंत्र के प्रजातंत्र के स्वरूप को बिगाड़ने से रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बने इंडिया ब्लॉक में दोनो कम्युनिस्ट पार्टियां हिस्सेदार है।ऐसे में बस्ती संसदीय क्षेत्र से सपा प्रत्याशी को सक्रिय सहयोग वी समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया गया। माकपा जिला प्रभारी ने आगे बताया कि किसान ,मजदूर,छात्र ,युवा,महिलाओं की सुरक्षा ,महंगाई,सामाजिक न्याय,रोजगार,स्वास्थ्य शिक्षा के सवाल पर प्रदेश व देश की भाजपा सरकार विफल रही है।ऐसे में भाजपा को पराजित करो,इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के नेता रामप्रसाद चौधरी को विजई बनाओ के नारे पर बम मोर्चा कार्य करेगा।प्रत्याशी के चुनाव के    कोआर्डिशन के लिए माकपा के वरिष्ठ नेता कामरेड के के तिवारी और भाकपा के नेता अशर्फीलाल को तय किया गया है।

        बैठक में राम गढ़ी चौधरी, ध्रुव चंद,सत्यराम,नरसिंह भारद्वाज,उर्मिला चौधरी, राम दयाल ,मेहिलाल समेत अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad