Type Here to Get Search Results !

रिंकू के वर्ल्ड कप में चयन न होने से प्रसंशको में निराशा

 रिंकू सिंह के T20 वर्ल्ड कप मुख्य टीम में चयन न होने पर परिवार के लोग मायूस



 कल हिंदुस्तान की T20 टीम का ऐलान हुआ है लेकिन उसमें अलीगढ़ के रिंकू सिंह का नाम रिजर्व में रखा गया है। उनका चयन मुख्य टीम में नहीं किया गया। इसको लेकर उनके परिवार के लोग मायूस हैं। रिंकू सिंह एक ऐसे खिलाड़ी है जो किसी भी स्तर पर जाकर खेल का रुख बदल सकते हैं और ऐसा उन्होंने कई बार मैदान में करके भी दिखाया है। कई बार तो रिंकू सिंह मैच में फिनिशर का रोल भी अदा करते हैं। 

रिंकू के पिता खानचंद ने बताया कि कहने को बचा ही क्या है। हमें दुख भी है हमारा बच्चा इतना अच्छा T20 का खिलाड़ी है। उसका चयन नहीं हुआ तो हमें दुख है। उम्मीद पूरी थी कि हमारे बच्चे का सिलेक्शन होगा। नहीं हो पाया। वही है क्या माहौल है। रिंकू से बात हुई थी मैंने कहा कि भैया अगर नहीं हुआ तो कोई बात नहीं अफसोस करने की जरूरत नहीं है। जो हुआ वह सही है। उसका सिलेक्शन बिल्कुल होना चाहिए था। पूरी दुनिया यह चाहती है कि रिंकू का उसमें T20 वर्ल्ड कप में सिलेक्शन हो। मैं क्या कहूं राजनीति सही या कुछ भी सही बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं जो ना कर रहे उनका भी चयन हुआ है। हम तो शुरू से ही सुनते आ रहे थे कि उसका होगा। सभी लोग कह रहे थे कि रिंकू का सिलेक्शन जरूर होगा। मेरा बेटा तो T20 का बहुत अच्छा प्लेयर है। हर मैच में उसने किया है आयरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान के खिलाफ जो हुआ था रोहित शर्मा के संग कितनी अच्छी पारी खेली थी। मुझे तो जभी से इस पर गर्व हो गया। शिवम दुबे और सभी लोग आउट हो गए थे विराट कोहली मेरे बच्चे ने रोहित शर्मा ने पारी अच्छी खेली थी मुझे तो अपने बच्चों पर बहुत गर्व था। मेरे बच्चे का T20 में सिलेक्शन होगा।  मैंने उससे कहा है कि जो हुआ वही ठीक है। कोई सोच विचार करने की जरूरत नहीं है।

रिंकू की बहन नेहा ने बताया कि बुरा तो लग रहा है क्योंकि हम सब को उम्मीद की थी कि उनका नंबर आ ही जाएगा। अब वह रिजर्व में रखे गए हैं थोड़ा तो बुरा लग रहा है। जैसा इरफान भाई ने बोला था कि उनको टीम में होना चाहिए था। हम सब लोगों को उम्मीद था कि उनका नाम होना चाहिए था। जैसे लास्ट टाइम उन्होंने मैच खेले थे इंडिया के कितनी अच्छी पारी खेली थी रोहित भाई के साथ बहुत अच्छी पारी 39 बॉल में 78 रन मारे थे। इंडिया में बहुत अच्छा किया आईपीएल में भी बहुत अच्छा किया अभी थोड़ा चांस नहीं मिला खेलने का, उनका होना चाहिए था वर्ल्ड कप में बस यही उम्मीद थी सबको।  राजनीति तो मैं कह नहीं सकती पर उनका सिलेक्शन होना चाहिए था। 15 खिलाड़ियों में उनका नाम होना चाहिए था। सबको उम्मीद थी। मम्मी की बात हुई थी उनसे, कुछ नहीं बस यह कह रहे थे की मम्मी नाम नहीं आया तो मम्मी ने कहा कि कोई बात नहीं कोई चलो अगले साल देखेंगे। बहुत अच्छा खेलते हैं हम सबको उम्मीद है उनसे इतना अच्छा खेलते हैं कि अगर दवाब में भी टीम होगी तो उसको भी निकाल देते हैं दवाब में से फिनिशर का रोल भी उनको दे रखा है। वह गेम को फिनिश करते हैं। बुरा लग रहा है सिलेक्शन नही हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad