नहर में नहाने गए 6 बच्चे डूबे 4 की मौत( परिजनों में कोहराम )
जनपद बहराइच के नानपारा में नहर में नहाने गए 6 बच्चों के डूबने से इलाके में कोहराम मच गया,हालांकि इलाकाई पुलिस और ग्रामीणों की मदद से 2 बच्चों को सकुशल बचा लिया गया जबकि 3 लड़कियों एवं एक लड़के सहित 4 की नहर में डूबकर मौत हो गयी।
सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची नानपारा पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद एक बच्चे एवं तीन बच्चियों के शव को बाहर निकाल लिया है और विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया है घटना नानपारा इलाके के गिरधर पुर की बताई जा रही है एक दर्जन से अधिक बच्चे उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए नहर में नहाने गए थे जहां बड़ा हादसा होने के बाद गाँव मे कोहराम मचा हुआ है।