मऊ में मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान।
अपने बेटे अरविंद राजभर के वोट के लिए चुनावी जनसभा के दौरान कोपागंज के मुस्लिम बहुल क्षेत्र अदरी नगर पंचायत में दिया बयान।
बीजेपी बेशक मै उसके साथ हूं लेकिन मैं राजभर हूं
काम के लिए बात के लिए सम्मान के लिए अधिकार के लिए आपके साथ है!
हम हलफन मौला है ओमप्रकाश राजभर..
हम पिंजरे का तोता नहीं है! अगर कोई सोचे.... ओमप्रकाश राजभर पिंजरे का तोता है, हम का तोता नहीं है।
ओमप्रकाश राजभर आजाद तोता है!!!
हम वह पत्थर हैं, हमारी मर्जी।