पूरे शहर में लगभग डिंपल यादव ने किया लगभग दस किलोमीटर का रोड शो। रोड शो के बाद मीडिया से मुखातिब हुई डिंपल। रोड शो में मिले जन समर्थन पर बोली डिंपल। डिंपल ने कहा मैं समझती हूं इस बार सभी समाज और सभी वर्गों के लोग एक साथ एक मत होकर वोट डालने जा रहे हैं। इंडिया गठबंधन की सरकार और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार भारी मतों से और भारी सीटें जीतने जा रही हैं।
रोड शो के दौरान डिंपल ने जनता से दबाव में न आने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी कार्यकर्ता दबाव में न आए। मीडिया द्वारा इस पर पूछा गया। जिनका जवाब देते हुए दी डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं जो जो फेज में चुनाव हो गया, जिन चरणों में जैसे जैसे चुनाव होता गया है तो ये दबाव कहीं न कहीं बढ़ रहा है। क्योंकि कहीं न कहीं जो लोग चार सौ पर की बात कर रहे हैं शायद वो दो कहा पर भी न हो पाए और इसी के साथ जिस तरह बड़े बड़े नेताओं पर दबाव बनाए गया ईडी, सीबीआई के माध्यम से। उसी तरह हमारे उत्तर प्रदेश में और जिलें में और हैं गांव गांव तक अपने दबाव बनाने की राजनीति का जो नया दौर शुरू किया है। जहां पर आपने चैयरमैन, पूर्व चैयरमैन, जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, प्रधान, पूर्व प्रधान तक को भी आप दबाव में लेकर वोट हथियाने का षड्यंत्र कर रहे हैं। मैं समझती हूं कि लोग और जनता जनार्दन जान गए है कि ये नकारात्मक राजनीति और जो लोकतंत्र को कहीं न कहीं खत्म करने की साजिश चल रही हैं भाजपा के द्वारा। जो इनके सांसद अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं करा पाए हैं इसीलिए शासन प्रशासन का प्रयोग कर रहे हैं आप। लेकिन अब खुशी इस बात की है कि पूरा समाज, सभी समाज और देश के लोग और सभी वर्ग, सभी युवा जितने हैं, माताएं बहनें और हमारे जवान किसान मैं समझती हूं आज तैयार हैं, वोट डालकर परिवर्तन और बदलाव की ओर देश को ले जाने के लिए तैयार हैं।
हाल ही में गोंडा आए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि चुनाव हारने के बाद शहजादा देश छोड़कर विदेश चला जायेगा। इसका जवाब देते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि आप समझ नही पा रहे, जो लोग 10 साल में काम नहीं कर पाए और मंचों से अपने काम गिना नही पा रहे, जहां युवाओं की हालत दिन प्रतिदिन अस्थिर हो रही है, जहां बेरोजगारी चरम सीमा पर है, जहां महिलाओं के साथ अपराध चरम सीमा पर है, जहां आप किसान को वादा करके एमएसपी नही दे पा रहे हैं। मुट्ठी भर पूंजीपतियों को लाखों करोड़ों रुपए आपने उनको लोन फ्री कर दिया, ऋण फ्री कर दिया अपने उनको, लेकिन आप किसानों की तरफ देख नही रहे हैं। वहीं आप मंहगाई नहीं कम कर पा रहे हैं। तो मैं समझती हों जहां इस बार दस साल बीत चुके हैं और जहां आप कहते हैं, युवा, शहजादे जो भी आप कहते हैं आप राष्ट्रीय अध्यक्ष जो को, राहुल जी को। तो अब उनको खुद ही समझ लेना चाहिए कि अब लड़के नही रहे हैं। उनको इस बात का ज्ञान और बोध हो जाना चाहिए कि दस साल से हमारा युवा 30 साल का था और जहां आज 40 साल का खड़ा है, जो आज भी बेजोरगारी की दौर से गुजर रहा है।