- देर रात तक जूता व्यापारियों के यहां पर इनकम टैक्स की रेड जारी
- बीके शूज कम्पनी, मंशू फुटवियर और हरमिलाप शूज कंपनी के ठिकानों पर आईटी ने मारा था छापा
- अभी तक हरमिलाप शूज कम्पनी के ठिकानों से इनकम टैक्स की टीम 40 करोड़ कैश कर चुकी है बरामद - सूत्र
- देर रात तक नोटों की गिनती जारी
- हरमिलाप शूज के मालिक रामनाथ डंग के घर से घर से हुआ कैश बरामद - सूत्र
- आईटी की टीम नोट गिनने की कई मशीनें रामनाथ के घर लेकर पहूंची
- जयपुर हाउस, सुभाष पार्क, हींग की मण्डी, सिकंदरा, धाकरान समेत कई जगह देर रात तक जारी रही छापेमारी
- छापे में और कैश मिलने की जताई जा रही संभावना
- भूमी में निवेश और सोने की खरीद के दस्तावेज भी इनकम टैक्स की टीम को मिले - सूत्र
- लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन इनकम टैक्स की टीम ने किया जब्त