बरेली जेल से रिहा हुए बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह गुरुवार को जौनपुर पहुंचे। धनंजय सिंह का इंतजार कर रहे उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजा कर पठाखे फोड़ कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए धनंजय सिंह ने कहा कि उनकी तबियत खराब थी और हाईकोर्ट का जजमेंट आने वाला था उसके बाद भी आनन फानन में मुझे बरेली जेल भेज दिया गया,इसकी वजह बस यही थी की यहां के विपक्षी लोग मेरी लोकप्रियता से डरे हुए है।
सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनका जनता से कोई जुड़ाव कभी रहा ही नहीं है विधान परिषद के सदस्य थे और मंत्री बना दिए गए थे, और भाजपा के जो प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह आए है वो मुंबई जैसे शहर में चुनाव लडे है उन्हे जौनपुर की राजनीति से अभी वो वाकिफ नहीं है ,इन दोनो प्रत्याशियों का अपना कोई अपना आधार नही है वो लोग महज दल के नाम पर लड़ेंगे जबकि बसपा का और मेरा खुद का 25 साल की राजनीति का आधार है ।