महिला पर जानलेवा हमला करने वाला 25,000 का इनामियां हिस्ट्रीशीटर D-183 गैंग का सदस्य घायल......
मुकदमे में सुलह करने के लिए महिला पर किया था हमला।
मुखबिर की खास सूचना पर पकड़ा गया अभियुक्त।
घायल बदमाश की पहचान विकास यादव पुत्र कमला प्रसाद यादव निवासी रणमो थाना देवगांव जिसकी उम्र 30 वर्ष में हुई है।
पूर्व में भी अभियुक्त के ऊपर है दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी है जिसे जिला अस्पताल उपचार हेतु रेफर किया गया है।
अभियुक्त के पास से एक देसी रिवाल्वर 32 बोर,एक खोखा कारतूस 32 बोर, दो मिस कार्तिक 32 बोर,एक जिंदा कारतूस 32 बोर,एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन व कुछ रुपए बरामद किये है।
आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना अंतर्गत गायत्री मोड पलहना के पास हुई पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़।