अंधविश्वास में गंगा में लटकाया साँप के डसे युवक शव
यूपी के बुलन्दशहर में अंधविश्वास के चलते साँप के डसे युवक के शव को बाधकर गंगा के बहाव में लटकाने का वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है।
ये तस्वीरे यूपी के बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र की है। जहाँ डॉक्टरों की हार के बाद अंधविश्वास पर भरोसा करने का मामला सामने है।
आपको बता दे कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव को कुदेना जयरामपुर निवासी छात्र मोहित बीते 26 अप्रैल को मतदान के दिन मतदान के बाद अपने खेतों पर गया था।
जहां उसे जहरीले साँप ने डस लिया।सूचना मिलने ही परिजनों आनन फानन में मोहित को अस्पताल ले जाएगा लेकिन इलाज के बाद भी मोहित को कोई आराम नहीं मिला।
मोहित की हालत ज्यादा बिगड़ गई और मोहित की जान चली गई।
इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने मोहित के परिजनों को राय दी कि सांप काटने का जहर शव को प्रवाहित जल में रखने से उतर जाता है। मोहित जी ज़िंदगी बचाने की आस में परिजनों ने गंगा नदी में ले जाकर बहाव में मोहित के शव को बांधकर 24 घण्टे से अधिक रखा,लेकिन साँस वापस नही आने और गंगा घाट पर मोहित का अंतिम संस्कार कर दिया गया।जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।