हरदोई में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा हिंदुत्व की आड़ में मुस्लिम और अल्पसंख्यको पर जुलम चरम पर, जांच एजेंसियों का बीजेपी ने कांग्रेस की तरह किया राजनीतिकरण
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मिश्रिख लोकसभा के अंतर्गत चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंची बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मुस्लिम समाज को लेकर बीजेपी पर कड़ा हमलाबोला उन्होंने कहा हिदुत्व की आड़ में इन पर जुल्म चरम पर पहुँच गया है उन्होंने बीजेपी पर जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण करने का भी आरोप लगाया। मायवती ने माधौगंज कस्बे में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपनी पार्टी के हरदोई लोकसभा से बी आर आंबेडकर , मिश्रिख लोकसभा से बी आर अहिरवार और उन्नाव लोकसभा से अशोक पांडेय को वोट देने की अपील भी की ।
माधौगंज क़स्बे में चुनावी जनसभा में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा --- इसके साथ-साथ मुस्लिम व अन्य धर्म में अल्पसंख्यक समाज के लोगों की भी हालत हर स्तर पर या काफी ज्यादा खराब व दयनीय बनी हुई है इतना ही नहीं बल्कि पिछले कुछ वर्षों से केंद्र में अधिकांश राज्यों में भी बीजेपी व आरएसएस की सरकारों के चलते हुए अब इनका विकास और उत्थान आदि होना भी काफी हद तक बंद सा ही हो गया है आये दिन इन पर खासकर हिंदुत्व की आड़ में हो रही जुलमजाति भी या काफी ज्यादा चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।
माधोगंज कसबे में चुनावी जनसभा में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा --- इसके साथ ही अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी की तरह ही भाजपा ने भी केंद्र के तमाम सरकारी जांच एजेंसी का ज्यादातर राजनीतिककरण ही कर दिया है इसके अलावा देश के किसान वर्ग भी वर्तमान बीजेपी के सरकार में शुरू से ही अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर काफी ज्यादा दुखी और परेशान रहे है।
माधोगंज कसबे में चुनावी जनसभा में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा यदि यह चुनाव इस बार फ्री एंड फेयर होता है तथा आम चर्चा के मुताबिक वोटिंग मशीनों में भी कोई गड़बड़ी आदि नहीं की जाती है और वैसे भी इस बार चुनाव में इनकी कोई भी पुरानी व नयी चल रही नाटक बाजी जुमलेबाजी गारंटी आदि काम में आने वाली नहीं है क्योंकि अब देश की जनता काफी हद तक इस बात का इस बात को समझ चुकी है कि इन की पार्टी में अब तक देश के विशेष कर गरीबों कमजोर तबकों मध्यम वर्ग एवं अन्य मेहनतकश लोगों को जो इन्हे अच्छे दिन दिखाने के असंख्य प्रलोभन भरे वादे किये है तथा अनेकों हवा हवाई कागजी गारंटी आदि भी दी है तो उनका जमीनी हकीकत में अभी तक इन्होने लगभग एक चौथाई हिस्सा कार्य भी पूरा नहीं किया बल्कि ईसके स्थान पर इनका ज्यादा ज्यादातर समय व ताकत भी या उनके अपने चलते रहे बड़े-बड़े पूंजीपतियों को ज्यादा से ज्यादा मालामाल धनवान आदि बनाने में तथा उन्हें हर स्तर पर छूट देने में बचाने में ही लगी रही है।
