गाज़ियाबाद के इंदिरपुरम की साया गोल्ड़ सोसाइटी में करीब एक हज़ार से ज़्यादा लोग हुए बीमार, पीने के पानी मे दूषित पानी की सप्लाय होने से लोग लगातार हो रहे है बीमार,
बीमार लोगो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, काफी दिनों से चल रही इस दूषित पानी की किल्ल्त से लोग परेशान हो रहे है यहां तक की सोसाइटी के लोगो को ख़रीद कर पानी पीना पड़ रहा।
स्वास्थ्य विभाग लगातार यहां पर केम्प लगाकर लोगो को दवा पंहुचा रहा है वही डॉ स्मिर्ति शर्मा का कहना है कि 2 मई को यहां साया गोल्ड सोसाइटी मे गंदा पानी पीने के कारण काफी लोगो के बीमार होने कि सुचना प्राप्त हुई थी तभी से लगातार गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग यहां पर कार्य कर रहा है और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए दवाओं का वितरण कर रहा है इसी में यहां के सोसाइटियों से पानी के करीब 15 सैंपल लिए गए हैं जिसमें काफी हद तक सैंपल फेल हुए हैं।
यहां पर करीब 4000 लोग निवास करते हैं जिनमें से करीब 1000 लोग बीमार होने की सूचना थी अभी तक करीब 14 से 15 लोग अस्पताल में एडमिट हो चुके हैं तो वही 700 से 800 लोगों का इलाज कर ठीक कर दिया गया है फिलहाल स्थानीय लोग बिल्डर और मेंटेनेंस लापरवाही बता रहे हैं फिलहाल कई विभाग इस पर लगातार काम कर रहे हैं अधिकारियों का कहना है कि जल्द यहां पर पीने के पानी को दुरुस्त कर दिया जाएगा