ट्रांसफार्मर को पानी से क्यों नहलाया जा रहा.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पानी से दूर रखा जाता है.. पानी से इनमें शॉर्ट सर्किट हो जाता है... इसके ठीक उल्टा हमीरपुर विद्युत विभाग पावर हाउसो में लगे 33 हजार के वी ट्रांसफार्मर को पानी डाल कर धूल रहा है ट्रांसफार्मर को कूलर की हवा दी जा रही है... और यह सब इसलिए नहीं हो रहा की ट्रांसफार्मर साफ-सुथरे दिखे... बल्कि ट्रांसफार्मर को बढ़ती तपिश... से बचाने के लिए किया जा रहा है।
आपको बता दे जिले में इन दोनों भीषण गर्मी का कर देखने को मिल रहा है।टेंपरेचर दोपहर के समय 48 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा चुका है। ऐसे लोग अपने घर और ऑफिसों में जमकर एसी और कूलर चल रहे हैं.. जिस कारण विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर पर दुगना लोड पड़ रहा है और अधिक लोड पड़ने से फाल्ट हो रहे हैं। पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर को पढ़ रहे ओवरलोड की हिटिंग से बचने के लिए पानी डाला जा रहा है और कूलर लगाए गए है। ताकि किसी प्रकार का फाल्ट ना हो और बार-बार ट्रांसफार्मर की ओवरहीटिंग की वजह से लाइट बंद ना हो।बुंदेलखंड तपिश भारी क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।भीषण गर्मी के बीच ऐसे में अभी और टेंपरेचर बढ़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
