खुदाई में मिले प्राचीन सिक्के
यूपी के संतकबीर नगर जिले में खेत में मिट्टी की खुदाई के दौरान घड़े से सैकड़ों प्राचीन काल के सिक्के बरामद किए गए। इसमें अधिकांश सिक्के चांदी के बताए जा रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में बरामद सिक्के को देखने के लिए आसपास के इलाकों में कौतूहल मच गया।168 सिक्के घड़े में रखे हुए थे और उसे मिट्टी में गाड़ा गया था। सभी सिक्के मुग़ल कालीन बताए जा रहे हैं। मामला बेलहर कला थाना क्षेत्र के लोहरौली मिश्र गांव का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने सिक्कों को कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही जांच -पड़ताल के बाद सभी सिक्कों को घड़े में सील कर सुरक्षित कोषागार कार्यालय में जमा कर दिया गया। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को सूचित कर दिया गया है।
