ओम प्रकाश राजभर के धमकी वाले बयान पर कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है।
बीजेपी सरकार ने पिछड़ों दलितों और आदिवासियों का आरक्षण छीना है।
ओम प्रकाश राजभर में टिप्पणी करते हुए कहा कि गालीबाजो की कही ज़गह नही है, ये दलबदलू, स्वार्थी लोग है।
ओमप्रकाश राजभर को हम अपनी पार्टी में नही लेंगे लेकिन ये भागने का प्रयास ज़रूर करेंगे।
नारद राय के सवाल पर कहा कि तरही तेरह दिन बाद होती है और तेरह दिन बाद पता चल जाएगा कि किसकी तेरही होती है।
पीएम,सीएम ,उपमुख्यमंत्री ,बिजली मंत्री सब आये, बिजली मंत्री यही के है लेकिन बिजली सही नही है, पूरा प्रदेश अंधेरे में है।माफिया के मिट्टी मिलने के सवाल पर कहा कि सोनभद्र में बीजेपी की रैली थी , एक मंच पर सभी उत्तर प्रदेश माफिया मौजूद थे।सभी माफियाओं को बनारस काशी लोकसभा में ज़िम्मेदारी दी गई है,जाइये वोट बटोरिये।
घोसी लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी राजीव राय के लिए वोटो की करने आये थे अपील ।