कुंडा विधायक व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष का लोकसभा चुनाव को लेकर लिया बड़ा निर्णय।
राजा भैया ने किसी भी प्रत्याशी का समर्थन देने से किया इंकार।
योग्य प्रत्याशी न होने की वजह से राजा भैया ने कुंडा और बाबगंज की जनता को योग्य उम्मीदवार को जिताने का किया अपील।
बेंती में हज़ारों कार्यकर्ताओ को राजा भैया ने किया संबोधित।
कार्यकर्ताओ के साथ मीटिंग के बाद राजा भैया का निर्णय।
कौशाम्बी लोकसभा में जीत और हार तय करती है प्रतापगढ़ जिले की कुंडा और बाबागंज विधानसभा के मतदाता।
सपा, बसपा और भाजपा ने मांगा अपना समर्थन--राजा भैया
लोकसभा चुनाव 2024 में राजा भैया नही करेंगे किसी दल का समर्थन।
आये हुए कार्यकर्ताओ से मतदान करने का राजा भैया ने किया अपील।