फर्ज़ी काल सेन्टर खोलकर विदेशी हैकरों व साइबर फ्राडो द्वारा संचालित किये जा रहे फर्ज़ी टेलीग्राम आईडी द्वारा ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम तैयार कर भोले-भाले लोगांे के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह का सरगना गिरफ्तार।
https://accsmarket.com/ के माध्यम से फर्ज़ी टेलीग्राम आईडी प्राप्त कर ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम के जरिए लोगो से हो रही थी जालसाजी।
मो0 दानिश निवासी 14/3 इंदिरा नगर, लखनऊ को किया गया गिरफ्तार।
2 अदद लैपटॉप।
2 अदद मोबाइल फोन बरामद।
ओम प्लाज़ा अपार्टमेंट, सेक्टर-17, इंदिरा नगर, लखनऊ से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।