आईपीएल में चल रहा था सट्टेबाजी का खेल.. हापुड़ पुलिस ने छापा मारकर गिरोह का किया पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने छापा मारकर आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर उनसे करीब ढ़ाई लाख रूपये की नकदी, एक लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक आई-10 कार बरामद की है. पुलिस सट्टेबाजी के गिरोह में शामिल छह अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरूण मिश्रा ने बताया कि एसओजी और हापुड़ थाना देहात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवकों द्वारा आईपीएल में सट्टेबाजी का खेल बड़े स्तर पर किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो अभियुक्त अजीम पुत्र फजले इलाही निवासी देहलीगेट थाना हापुड़ और अराफत पुत्र असलम निवासी मजीदपुरा, थाना हापुड़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये युवकों ने बताया कि उनके इस खेल में अन्य लोग भी शामिल हैं. वह अपनी एप्प के माध्यम से आईपीएल में सट्टेबाजी कराते हैं और लाभ कमाते हैं. पुलिस ने मौके से 2 लाख 47 हजार 500 रूपये की नकदी, एक लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक आई-10 कार बरामद की है. सीओ सिटी वरूण मिश्रा ने बताया कि पुलिस गिरोह में शामिल फरार हुए युवकों हिमांशु उर्फ गोल्डी, फुरकान उर्फ दास, निशु उर्फ नीरज लाल, इमरान उर्फ इम्मू निवासीगण हापुड़ व निक्की निवासी दिल्ली की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।