शिवपाल सिंह यादव ने ओमप्रकाश राजभर को कहा कि दो दो विभाग के धमकी देते हैं देने लगे है इस तरह के मंत्री को हम लोगों ने बहुत देखे हैं इस तरह के मंत्री तो हवा में चले जाते हैं पता नहीं इस तरह के मंत्रियों को कितनी बार हवा में उड़ा दिया है
लाल कार्ड मिले या पीला कार्ड इनके धमकी से डरना नहीं
1 तारीख तक चुनाव है 1 तारीख तक कोई पुलिस का कर्मचारी अधिकारी बुलाए तो जाना नहीं हम कह रहे हैं की पकड़ में भी मत आना
बीजेपी वाले गाली भी देंगे झगड़ा भी कर आएंगे उसका जवाब मत देना कुछ भी धमकियां मिले कुछ भी मत बोलना 1 तारीख तक सब कुछ सुन लेना
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विधायक शिवपाल यादव ने घोसी लोकसभा सभा के मधुबन में कहा कि
ओमप्रकाश राजभर पर जमकर साधा निशान
धमकियां भी मिलने लगी है धमकियां देने लगे हैं एक मंत्री हैं दो-दो विभाग के प्रधानों को भी धमकी दे रहे हैं धमकी देते हैं इस तरह के मंत्री को हम लोगों ने बहुत देखे हैं इस तरह के मंत्री तो हवा में चले जाते हैं पता नहीं इस तरह के मंत्रियों को कितनी बार हवा में उड़ा दिया है ।
घोसी उपचुनाव में कितना उत्पीड़न था और सुधाकर सिंह को उपचुनाव में जिताया गया था यही मंत्री थे ।
अपने नेताओं से कहना चाहते हैं कि इस तरह से बेईमान सरकार को हटाने के लिए जितने जितने भी मंच पर बैठे हैं नेता बूथ प्रभारी से लेकर सेक्टर प्रभारी तक सभी लोगों को एक हो जाना है ।
पहले भी मैंने कहा था चाहे पीला कार्ड हो चाहे लाल कार्ड हो चाहे धमकियां मिले प्रधान हो चाहे अध्यक्ष हो चाहे समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ता सबको धमकियां मिल रही है अगर पुलिस वाले बुलाए तो तो जाना नहीं
1 तारीख तक चुनाव है 1 तारीख तक कोई पुलिस का कर्मचारी अधिकारी बुलाए तो जाना नहीं हम कह रहे हैं की पकड़ में भी मत आना
अगर कोई गाली भी दे 1 तारीख तक सुन लेना उसका जवाब मत देना
बीजेपी वाले गाली भी देंगे झगड़ा भी कर आएंगे उसका जवाब मत देना कुछ भी धमकियां मिले कुछ भी मत बोलना 1 तारीख तक सब कुछ सुन लेना
25 तारीख के बाद हम भी आएंगे और और हेलीकॉप्टर का प्रयोग नहीं करेंगे यही रहेंगे आपकेबीच