Type Here to Get Search Results !

कैसा रहेगा आपका आज का दिन जानिये पंडित जी से

 जानिए 21 मई 2024 दिन मंगलवार का राशिफल हमारे साथ कैसा रहेगा आज आपका दिन आपकी राशियों के अनुसार



संपर्क करें #ज्योतिष केंद्र # ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली #परामर्श और उपाय जानने हेतु।

 #पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश

             सम्पर्क सूत्र-9628203064 . 8948895542.7565092000


राशिफल-

मेष-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। भावुकता में आकर तू-तू, मैं-मैं से बचें। प्रेम में उलझने की स्थिति न आने दें। संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।


वृषभ-गृहकलह के संकेत हैं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। इस समय नकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी नहीं है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।


मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा। प्रेम में दूरी है। व्‍यवसायिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम में दूरी है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल दें।


कर्क-वाणी अनियंत्रित हो सकती है। निवेश करने से नुकसान हो सकता है। धन का आवक बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार आपका ठीक-ठाक चलता रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।


सिंह-अच्‍छी स्थिति है। फिलहाल आपमें सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका सही चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान दें। सूर्यदेव को जल देते रहें।


कन्‍या-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन व्‍याकुल रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार मध्‍यम चलेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।


तुला-आर्थिक मामले सुलझेंगे। मन प्रसन्‍न रहेगा। संतान की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार भी रुक-रुक कर चलेगा। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं कही जाएगी। पीली वस्‍तु का दान करें।


वृश्चिक-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार आपका ठीक चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।


धनु-भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो रहा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। तांबे की बनी हुई कोई भी वस्‍तु अपने पास रखें।


मकर-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।


कुंभ-पहले से बेहतर स्थिति है। जीवन आनंदमय है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। कुल मिलाकर ठीक स्थिति कही जाएगी। गणेश जी की अराधना करते रहें।


मीन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति करीब-करीब ठीक है। व्‍यापार ठीक चलेगा। सूर्यदेव को जल देते रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad