Type Here to Get Search Results !

25 मई को होगा पुनः मतदान, जानिये वजह

एटा में फर्जी मतदान क़े वायरल वीडियो वाले मतदान बूथ 343 में 25 मई को होगा पुनः मतदान। 



फर्रुखाबाद लोकसभा की एटा जनपद की अलीगंज विधान सभा क़े निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 343 प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान में पुनर्मतदान 25 मई को होगा। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एटा आयुष चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु चतुर्थ चरण में इस जनपद के अन्तर्गत 40 फर्रुखाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 103 अलीगंज का मतदान दिनांक 13 मई को सम्पन्न कराया गया था ।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 40 फर्रुखाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में समाबिष्ट 103अलीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 343 प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर दिनांक 25 मई शनिवार को प्रातः7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक पुनःमतदान का समय घोषित किया गया है।

एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एटा आयुष चौंधरी ने बताया कि 25 मई 2024 के पुनःमतदान हेतु मतदान पार्टी कलक्ट्रेट, एटा परिसर से 24 मई को प्रातः 11 बजे उक्त मतदेय स्थल के लिये प्रस्थान करेगी। तदोपरांत 25 मई शनिवार को पुनःमतदान उपरान्त ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट एवं अन्य सील्ड अभिलेख कृषि उत्पादन मण्डी समिति, एटा में बने स्ट्रांग रूम में जमा किये जायेंगे। 

 मतगणना 4 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से कृषि उत्पादन मण्डी समिति, एटा में बने 103 अलीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना पण्डाल में सम्पन्न होगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad