"प्रैक्सिस विद्यापीठ के 12 छात्रों का JEE एडवान्स के लिये चयन"
JEE Mains के घोषित परिणाम में Praxis विद्यापीठ से 12 छात्रो ने JEE Advance के लिये हुआ है। यह जानकारी देते हुये प्रैक्सिस विद्यापीठ के प्रबंधक प्रशान्त कुमार पाण्डेय ने बताया कि ये छात्र 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी इसी वर्ष दिये है।
संस्था के अनमोल अग्रहरी ने सबसे ज्यादा 98.23 परसेंन्टाइल हासिल कर General EWS में 4407 रैंक दिव्याश त्रिपाठी ने 97.71 परसैन्टाइल हासिल कर General EWS में 5773 रैंक, रिषम दूबे ने 97.53 परसेन्टाइलं हासिल कर General EWS में 6197 रैंक, अम्मान अहमद को 95.5 परसेंन्टाइल हासिल कर General में 67707 रैंक, आदित्य त्रिपाठी को 95 परसेन्टाइल हासिल कर 12598 रैंक हासिल किया है इसी तरह संस्था के तन्मय तिवारी, मो० अहमद, देवरंजन त्रिपाठी रूद नरायण पाण्डेय, आनन्द रतन गौतम् अभिषेक पासवान ने भी JEE Advance के लिये उत्तीर्ण किया है। संस्था की तरफ से सफल विद्यार्थियों को संस्थापक प्राचार्य बागीश त्रिपाठी, प्रैक्सिस विद्यापीठ रूपौली के प्रबंधक सुशान्त पाण्डेय, निदेशक कृति शुक्ला, कोआर्डीनेटर सतीश मेहता राजकुमार यादव शिवम श्रीवास्वत राज कुर्वेर, मनीष पाण्डेय, राजेश राजपूत, कल्पना शर्मा, संगीता यादव जय श्री चन्देलिया, के साथ पूरी प्रक्सिस टीम ने बधाई एवं शुभकामनाये दी है।