बहराइच सड़क किनारे खड़े 7 लोगों को ट्रैक्टर ने रौंदा दो सगी बहनों की मौत.
बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के हाडा बसेरी में सड़क किनारे खड़े 7 लोगों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया इस हादसे में नानपारा के कंटोहला गांव निवासी दो सगी बहनों की मौत हो गई आपको बताते चलें इस हादसे में 18 वर्षीय खुशनुमा मां की मौत हुई है 18 वर्ष से खुशनुमा का निकाह 12 में को होना था जिसकी इस हादसे में मौत हो गई है इसके साथ खड़ी खुशनुमा की छोटी बहन 10 वर्षीय काज्मा की भी मौत हो गई है। जबकि 8 वर्षीय भाई जावेद व 50 वर्षीय पिता हबीबुल रहमान भी घायल हुए हैं। इस परिवार के साथ खड़े अन्य तीन और लोग भी जिसमें रुपईडीहा निवासिनी 85 वर्षीय वृंदा घायल हुई है साथ ही साथ रुपया के माधोपुरवा गांव निवासी पति पत्नी भी घायल हुए हैं। पुलिस द्वारा दोनों बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज बहराइच में चल रहा है।