आजमगढ़ पहुंचे बीएसपी कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, जनता से की प्रधानमंत्री मायावती को बनाने की अपील, विपक्ष पर जमकर किया करारा जवाब।
आजमगढ़ जिले के लालगंज लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे आकाश आनंद ने भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला,लालगंज लोकसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी जनसभा में आजमगढ़, मऊ, बलिया जिले के प्रत्याशियों के साथ ही तीनों जिले के जिलाध्यक्ष व कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे,लालगंज लोकसभा क्षेत्र के मई खरगपुर जनता इंटर कालेज परिसर में लोकसभा चुनाव को लेकर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया था,जिसमें मुख्य अतिथि व बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने बीजेपी, सपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला,साथ ही, बहन मायावती के चार बार के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी गिनाया। चिलचिलाती धूप के बाबजूद युवा आकाश आनंद को दूर-दूराज से आए हजारों की जनता ने सुना व तालियां भी बजाई।अपने भाषण में आनंद सबसे अधिक हमलावर भाजपा पर रहे,सबसे पहले आकाश आनंद ने महात्मा ज्योतिबा फूले, पेरियार स्वामी, नारायनगुरु को याद किया, वामसेफ व बसपा संस्थापक कांशीराम व मायावती को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए बसपा बहन मायावती के नेतृत्व में दलित समाज के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं लेकर आई,उन्होंने कहा कि नौकरी में भर्ती के नाम पर पर्चे लीक हो जाते है,इनकी नीयत रोजगार देने की कभी भी नही रही। आज भी 30 लाख पद बैकलॉग के रिक्त पड़े है,सरकारी आकंड़ों के अनुसार आधे से अधिक युवा बेरोजगार घूम रहे है, जबकि आधे शेष बेरोजगारों की शिक्षा ही नौकरी लायक नही दी जाती है,आगे उन्होंने कहा कि रोजगार से ध्यान भटकाने के लिए सरकार 80 करोड़ जनता को मुफ्त का राशन दे रही है,आंकड़े गिनाते हुए कहा कि साल में 12 हजार का मुफ्त राशन देते है तो यदि देश के युवा नौकरी करते तो 30 हजार रुपये मिलते,आगे कहा की बसपा युवाओ के शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार की बात करती है तो अन्य दलों को चुभने लगती है। विगत एक साल में 65 हजार से अधिक बहन-बेटियो पर उत्तर प्रदेश में केस दर्ज हुआ,पिछले वर्ष चार सौ किसानों ने सरकार की गलत नीतियों की वजह से जान दे दिया। प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख देने व कालाधन वापस लाने की बात हवा हवाई साबित हुई सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2012 में लालटोपी पहनकर सायकिल से आए थे, और आपको धोखा देकर चले गए,बहन मायावती के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए आकाश आनन्द ने कहा कि बहनजी ने स्मारको का निर्माण, काशीराम शहरी आवास योजना, 41 हजार कांस्टेबल भर्ती, गंगा एक्सप्रेसवे, नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे, 28419 अम्बेडकर गांव, गन्ने की कीमत बढ़ाया, 20 जिलो में आम्बेडकर छात्रावास, 88 बीटीसी शिक्षको की भर्ती समेत दर्जनों काम कराए है।