Type Here to Get Search Results !

राजनाथ सिंह ने इस जानवर से की कांग्रेस की तुलना

डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस-राजनाथ सिंह



केंद्रीय गृह राज्य मंत्री खीरी लोकसभा के प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी की नामांकन सभा में पहुंचकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया।


राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तमाम तीखे वार किए वहीं समाजवादी पार्टी पर भी तंज कसते हुए कहा कि जल्द ही सपा का नाम समाप्त पार्टी हो जाएगा।


राजनाथ सिंह अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर प्रहार करते हुए बोले कांग्रेस की हुकूमत में आए दिन किसी न किसी राज्य में आतंकवादी घटनाएं होती रहती थीं। आज कोई बता दे शायद ही कोई कश्मीर घटना हुई हो। देश पर कोई आतंकवादी हमला करेगा तो उसका खामियाजा बहुत बुरा भुगतना पड़ेगा यह बात आप लोगों को समझ में आने लगी है।


राजनाथ बोले की आपको याद होगा की पाकिस्तान से आकर मुंबई में आतंकवादी किस तरह की वारदात किए थे। हमारे आईपीएस अफसर समेत वहां पर कई जाने गई थीं। कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री से जब पूछा गया तो बोले ये छुटपुट वारदाते होती रहती हैं। अब हमारी सरकार ने जिस शक्ति के साथ आतंकवाद का सफाया किया है उसकी सराहना सिर्फ भारत में नहीं पूरे विश्व में हो रही है।


इंदिरा गाँधी,नेहरू और राजीव पर बोले राजनाथ


राजनाथ सिंह ने कहा मैं इंदिरा जी का सम्मान करता हूँ। मैं किसी भी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहा हूं। चाहे वह कांग्रेस का हो या किसी दूसरे दल का हो हमारी नजर में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री होता है वह व्यक्ति नहीं है वह संस्था है एक पद है। मैं आलोचना नहीं कर रहा हूं लेकिन नेहरू जी यह कहते थे,हमारी सरकार बना दो हिंदुस्तान से गरीबी को दूर भगा देंगे। इंदिरा जी ने कहा हमारी सरकार बना दो हम गरीबी को मिटा देंगे। राजीव गांधी जी ने कहा हमारी सरकार बना दो हिंदुस्तान से हम गरीबों को मिटा देंगे लेकिन हिंदुस्तान की गरीबी बढ़ती चली गई कभी भी समाप्त नहीं होने पाई लेकिन आज 9 वर्षों की हमारी सरकार ने मोदी के नेतृत्व में वह करिश्मा कर दिया जिसको इसका पता लगाना हो वह लगा ले। मैंने कभी जनता की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं की है। मैंने हमेशा आंखों में आंखें डालकर राजनीति की है। यह मैं नहीं कह रहा हूं सारे विश्व के अर्थशास्त्री विश्व की सारी बड़ी-बड़ी फाइनेंशियल फर्म वित्तीय संस्थाएं कह रहीं हैं। आज 9 वर्षों के अंदर 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से बाहर करने में कामयाबी हासिल की है।


राजनाथ सिंह ने घर-घर राशन योजना पर जनसभा में आए लोगों से ताली बजवाते हुए कहा कि मुझे मालूम है राशन खाते भी होगे और बेचते भी होगे। 


राजनाथ ने कहा समाजवादी का पार्टी का नाम होगा समाप्त वादी पार्टी..


समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए बोले कि जब बच्चों से पूछा जाएगा 8-9 साल बाद की सपा को जानते हो तो सब बोलेंगे सपा मतलब समाप्त पार्टी। जैसे कांग्रेस विलुप्त होती जा रही है वैसे सपा भी विलुप्त हो जाएगी जब बच्चों से पूछेंगे तो बच्चे बोलेंगे कौन कांग्रेस जैसे डायनासोर इस धरती से विलुप्त हो गया है वैसे मुझे लगता है कांग्रेस भी विलुप्त हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad