Type Here to Get Search Results !

भाजपा पर बरसे संजय सिंह,लगाये गंभीर आरोप

 सुल्तानपुर में संजय सिंह बोले: इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का करेंगे काम, आज करेंगे अखिलेश यादव से मुलाकात 



सुल्तानपुर में आप प्रवक्ता व सांसद संजय सिंह जिले में पहुंचे। उन्होंने यहां मीडिया से कहा कि इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहा है। हम लोगों ने ऐलान किया है, जहां भी आम आदमी चुनाव नहीं लड़ रही है सीधे वहां इंडिया गठबंधन के जो कंडीडेट होंगे वो चाहे समाजवादी पार्टी के हो, कांग्रेस सीपीएम के हो, आरजेडी के हो वहां उनको जिताने का काम करेंगे। 

उन्होंने बताया कि आज कोर्ट में तारीख थी, वकील ने बताया था जिस पर यहां आए थे। कोर्ट में अगली तारीख लगा दिया है। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आज मुलाकात होगी। बता दें कि एमपी/एमएलए मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति के कारण शुक्रवार को नियत जनप्रतिनिधियों के मुकदमो की सुनवाई टाल दी गई है।

विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडे ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर पिछले त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में बिना अनुमति जनसभा करने की एफआईआर बंधुवाकला थाने में लिखाई गई थी। आरोप है कि उन्होंने अपनी पार्टी के जिपं सदस्य पद प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा हसनपुर बाजार में की थी। प्रत्याशी के पति सहित छ लोगों पर मुकदमा चल रहा है। जिसमें  सबने जमानत करवा ली है परन्तु सांसद संजय सिंह अभी न्यायालय उपस्थित नहीं हुए है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad