दरोगा का सुसाइड नोट
यूपी के सीतापुर में सर्विस रिवॉल्वर से दरोगा मनोज कुमार खुदकुशी मामले में सुसाइड नोट मिलने के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है सुसाइड नोट में दरोगा मनोज कुमार ने थानाध्यक्ष राजबहादुर सिंह सहित रंजीत यादव थाने में तैनात पुलिसकर्मी अब्बू हादी खान रंजीत यादव साले आलम सुनील सहित अन्य लोगों पर रुपए मांगने के आरोप लगाए हैं मृतक दारोगा के सुसाइड नोट में लिखा है सीडी पर साइन करने के लिए थानाध्यक्ष मछरेहटा रुपए की डिमांड करते थे इतना ही नहीं लोगों को गलत तरीके से अवैध शस्त्र अधिनियम और शराब में बंद करवाने के नाम पर भी उगाही करते थे। सुसाइड नोट सामने आने के बाद एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है फिलहाल मृतक दारोगा के परिजन पोस्टमार्टम करने के बाद दरोगा के सब को लेकर फतेहपुर रवाना हो गए। लेकिन एक दरोगा की जान रिश्वत के चलते चली गई परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।