अखिलेश यादव के बड़े बड़े बयान
पीलीभीत पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गठबंधन प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार के समर्थन में पूरनपुर के खंडेलवाल ग्राउंड पर एक जनसभा को संबोधित किया जनसभा संबोधित करने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहां की आज का नौजवान अग्नि वीर व्यवस्था नहीं चाहता आज का नौजवान रोजगार चाहता है सरकारी नौकरियां इसलिए नहीं दी जा रही कि उनको आरक्षण देना पड़ेगा इलेक्टरल बॉन्ड से लेकर उद्योगपतियों तक के अखिलेश यादव ने हमला किया भाजपा की पहचान है झूठ और लूट सरकार एमएसपी नहीं दे पा रही है चीन को लेकर अखिलेश यादव ने गंभीर हमला किया कहा कि आपने अपनी सीमा को सिकोड़ लिया है आप चीन का नाम ना बदलें पर उसके साथ होने वाले कारोबार को रोक दें अखिलेश यादव ने अग्नि वीर जवानों को लेकर बहुत बड़ा बयान दे डाला उन्होंने कहा कि अग्नि वीर 4 साल की नौकरी कब कर सकते हैं तो हमारे जवान जो खाकी वर्दी पहने हैं इसे 3 साल की नौकरी कराई जाएगी 400 पर का नारा इनका अगर सही होता तो यह मुख्यमंत्री को जेल न भेजते 2.25 लाख वोट हर लोकसभा सीट में भाजपा का कम हुआ है भाजपा 400 पार नहीं 400 की हार होने वाली है भाजपा की गुंडे माफिया भाजपा में जाते ही संत हो जाते हैं।
वरुण गांधी के सवाल पर बोले वरुण गांधी थे किसानों के साथ नौजवानों के साथ इसलिए उनकी टिकट काट दी जो पीलीभीत के सड़क गड्ढे नहीं भर पा रहे हैं और मुंबई बनाने की बात करते हैं उन्हें टिकट दे दिया।