मेरठ पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम का बयान
अखिलेश यादव अभी तक भी चुनाव प्रचार पर नही निकल पाए,
इंडिया गठबंधन के लोग प्रचार पर नही निकल पाए उन्होंने हार स्वीकार कर ली है,
इंडिया गठबंधन का पूरी तरह से सफाया होने जा रहा है,
संभावित हार को स्वीकार कर चुके है,
अखिलेश यादव ने अपने परिवार को टिकट दिए,
अखिलेश के परिवार में भी एका नही चचा भतीजे को निपटा रहा है और भतीजा चाचा को,
सपा चचा भतीजे की पार्टी है और दूसरी तरफ साले बहनोई की पार्टी है,
उत्तरप्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है,
पहले ओर दूसरे चरण के चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन सोशल मीडिया से भी गायब हो जाएगा,
घर बैठकर प्रचार कर रहा विपक्ष,हम सड़को पर कर रहे प्रचार,
हमारी सरकार ने किसानों के हित में काम किया,
2017 से पहले बिजली नही थी हमने 24 घंटे बिजली दी,
हमने दिल्ली मेरठ के सफर आसान किया ईस्टर्न पेरिफेल बनाकर,
जेवर एयरपोर्ट सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है,
मेरठ स्पोर्ट्स हब था यहां के बेट दुनिया भर में मशहूर है ,
पहले अपराध के लिए जाना जाता था मेरठ,
माफिया उत्तरप्रदेश से समाप्त हो चुके,
अब यूपी में पलायन नही होता बल्कि माफिया पूरी तरह से गायब हो गए,
हमारी सरकार ने अपराध मुक्त भारत बनाया,
पहले दंगे हुआ करते थे अब दंगा करने वालो को निपटाया जा रहा है,
भव्य राम मंदिर हमने बनाया राम के अस्तित्व को बरकरार रखा,