Type Here to Get Search Results !

इलेक्ट्रोल बांड पर भड़के अखिलेश, कही बड़ी बात



यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जनपद बिजनौर की दो लोकसभा बिजनौर व नगीना(सुरक्षित) सीट पर धुआंदार चुनावी रैलियाँ की है। अखिलेश यादव ने बिजनौर का संसदीय छेत्र मीरापुर मुजफ्फरनगर जिले में बिजनौर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी दीपक सैनी के लिए चुनावी रैली में भारी मतों से जीताने की अपील की है।मीरापुर के बाद सीधे अखिलेश यादव नगीना लोकसभा संसदीय छेत्र नहटौर कस्बे के निजी कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया साथ ही पूर्व न्यायिक अधिकारी मनोज कुमार के लिए लोगो से वोट देने की अपील की मंच से अखिलेश ने जनसभा की भीड़ देख कर गदगद दिखाई दिए साथ ही अखिलेश ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। 

जनपद बिजनौर में यू तो साल 2019 लोकसभा चुनाव में दोनों सीटों पर बसपा का कब्ज़ा रहा है।लोकसभा सभा चुनाव में बिजनौर व नगीना दोनों सीटों पर प्रथम चरण यानी 19 अप्रैल को चुनाव होना है।बिजनौर व नगीना वंचित वर्ग के लिए आरक्षित दोनों सीटो पर फिलहाल त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।बिजनौर लोकसभा सीट पर भाजपा सपा बसपा का त्रिकोणीय मुकाबले में कांटे की टक्कर है तो वही नगीना लोकसभा सीट पर भी भाजपा सपा अस्पा यानी आज़ाद समाज पार्टी के बीच टक्कर मानी जा रही है। अखिलेश ने मंच से कहा भाजपा का झूठा और लूट घर-घर पहुंचना चाहिए साथी इलेक्ट्रोल बंद को भाजपा ने बना लिया भ्रष्टाचार का माध्यम महंगाई बढ़ती जा रही है सरकार दावा कर रही थी कि भ्रष्टाचार बचेंगे नहीं जबकि इलेक्ट्रॉन बंद को ही भाजपा ने भ्रष्टाचार का माध्यम बना डाला उद्योगपतियों से वसूली की जा रही है अपना गांव लगने पर वह महंगाई बढ़ाएंगे कि नहीं वहीं परीक्षाओं के कई पेपर लीक मामले में अखिलेश ने योगी को भी आरो हत्या लिया यूपी के सीएम का हर पेपर क्यों लीक हो रहा है बेरोजगार युवक आत्महत्या कर रहे हैं भाजपा रही है कि भारत विश्व गुरु बनाने की राह पर ऐसा विश्व गुरु हमें नहीं बनना

आपने देखा होगा की जो हमारे विधायक साथ छोड़कर चले गए उन्हे सुरक्षा मिली है

हमारे विधायक जो छोड़कर चले गए उन्हे दिल्ली वालो ने सुरक्षा दी

बीजेपी के लोग इंडी गठबंधन बोलते है क्युकी वह गठबंधन घबराए हुए है

मुझे याद है वो दिन जब बिहार के एक नेता गठबंधन तोड़ा था

गठबंधन को किसी ने अगर बचाया तो वो समाजवादी पार्टी है

हमे और आपको मिलकर सविधान बचाना है।

बीजेपी से सावधान रहना इनकी पहचान झूठ और लूट की है

सविधान को बीजेपी खत्म करना चाहती है

हम लोग जब कभी मौका पाएंगे आपकी मदद करेगे

हमारी सुरक्षा चिन गई

बिना नाम लिए चंद्र शेखर पर हमला किया

इन्हे दिल्ली ने सुरक्षा कैसे दे दी।

बीजेपी से सावधान रहना इनकी पहचान झूठ और लूट की है

सविधान को बीजेपी खत्म करना चाहती है

हम लोग जब कभी मौका पाएंगे आपकी मदद करेगे

हमारी सुरक्षा चिन गई

बिना नाम लिए चंद्र शेखर पर हमला किया

इन्हे दिल्ली ने सुरक्षा कैसे दे दी।

बिजनौर के नहतोर में अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार जहां दूसरे नेताओं की सिक्योरिटी छीन रही है तो वहीं कुछ लोगों को सिक्योरिटी दे रही है यह उन्हीं लोगों को दी जा रही है जो उनके लिए पीछे से काम करते हैं।बिजनौर के नहतोर में अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार जहां दूसरे नेताओं की सिक्योरिटी छीन रही है तो वहीं कुछ लोगों को सिक्योरिटी दे रही है यह उन्हीं लोगों को दी जा रही है जो उनके लिए पीछे से काम करते हैं वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अबकी बार 400 पर के नारे पर तंज करते हुए कहा यदि बीजेपी 400 सीट जीत रही है तो केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री जैसे लोगों को जेल क्यों भेज रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad