बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले जेल बाद में जाएंगे पहले जहन्नुम जाएंगे: योगी आदित्यनाथ
बरेली के बहेड़ी में आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। हिंदुत्व के एजेंडे पर बोलते हुए उन्होंने कहा की अब माफियाओं का राज खत्म हो गया है और माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया है। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले जेल नही जहन्नुम जायेंगे।
पीलीभीत लोकसभा के बहेड़ी विधानसभा में आज भाजपा प्रत्यासी जितिन प्रसाद के समर्थन में योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। बहेड़ी के रामलीला मैदान में सीएम योगी विपक्ष पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस अवसर पर बैशाखी की बधाई देता हूँ। बहेड़ी कृषि प्रधान क्षेत्र है किसान देश को पेट भरने का काम करता हैं। पिछली सरकारों ने कोई काम नही किया। दंगा करने वालो को दंगा उल्टा लटका दिया जाएगा। बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले जेल नही जहन्नुम जायेंगे।
जमीन कब्जा करने वाले भूमाफियाओं से ब्याज सहित बसूली होगी । पिछले 7 वर्षों में चीनी मिलों की समस्या का समाधान किया । पेमेंट देने का काम किया। पिछली सरकारों में पेमेंट नहीं देते थे। अब जो पेमेंट नही देगा तो उस चीनी मिल का मालिक किसान को बना देंगे।
जितिन प्रसाद को जिताइए। 19 अप्रैल को मतदान जरूर करिएगा। बहेड़ी रामलीला की जमीन पर कब्जा करने वालो पर कार्यवाही होगी और जमीन खाली करवाकर प्रयागराज की तरह काम होगा।
हम आस्था का सम्मान करते है। पिछली सरकारें कर्फ्यू लगाती थी। दंगा करने वाले दंगा भूल गए। दंगाइयों को मालूम है दंगा करेंगे तो उल्टा लटका दिए जाएंगे।
500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है। कांग्रेस, सपा ,बसपा वाले कहते थे राम कृष्ण तो हुए ही नहीं। यूपी में अब माफिया अपने गले में पट्टी डालकर घूम रहे । अब वो कह रहे है जान बख्श दो। कुछ लोग पहले अपने कर्मों की सजा पा चुके है और जहन्नुम जा चुके है।
पीलीभीत लोकसभा में पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीलीभीत भी जनसभा कर चुके है। इसके अलावा यूपी के सीएम, डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर कैबिनेट मंत्री भी पीलीभीत में जितिन प्रसाद को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।