Type Here to Get Search Results !

थाने के सामने जमकर हुआ हंगामा, देखती रही जीआरपी

 सुल्तानपुर जंक्शन पर जीआरपी थाने के सामने मारपीट का वायरल वीडियो, सोशल मीडिया पर किरकिरी के बाद जागी पुलिस दरोगा को सौंपी जांच



सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन में चढ़ने और उतरने को लेकर यात्रियों में जमकर मारपीट हुई। इसका एक वीडियो सामने आया है। काबिले गौर बात ये है कि जहां पर मारपीट हो रही थी वहां से जीआरपी और आरपीएफ थानों की दूरी कुछ कदमों की है। लेकिन दोनों ही थानों के जवान नदारद दिखे। वो भी तब जब आज डीआरएम लखनऊ इंस्पेक्शन पर थे और सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद होने का दावा था। 

आपको बता दें कि डीआरएम लखनऊ सचिंदर मोहन शर्मा का शुक्रवार को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण का कार्यक्रम पूर्व से ही निर्धारित था। इसको लेकर जहां रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पुरी तरह तैयारियों में जुटे थे वही जीआरपी-आरपीएफ थाने की फोर्स के बूटों की धमक प्लेटफॉर्म पर देखी जा रही थी। लेकिन इनके जवान कितने और किस तरह से अलर्ट थे उसकी बानगी देखने को तब मिली जब सुल्तानपुर जंक्शन पर कुम्भ एक्सप्रेस (12370) ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची। यहां यात्रियों की भारी भीड़ जमा थी। लेकिन आसपास सुरक्षाकर्मी गायब थे। 

इसी बीच ट्रेन आने के बाद ट्रेन पर उतरने-चढ़ने को लेकर यात्रियों में गहमागहमी शुरू हो गई। देखते ही देखते यात्रियों की कहासुनी मारपीट में बदल गई। यात्रियों में कुछ युवकों ने एक अधेड़ यात्री को पटककर उसे जमकर पीटा। ये दृष्य स्टेशन पर खड़े यात्री के कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यात्रियों में भी मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। फिर सभी ट्रेन पर सवार हुए और ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई। 

इस बाबत एसओ जीआरपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। यात्रियों के मध्य कहा सुनी हुई थी। हमारे सिपाहियों ने जाकर उन्हें शांत कराते हुए ट्रेन पर बैठा दिया है। बाकी किसी ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad