अफजलगढ़ मे शादी की खुशियाँ मातम मे हुई तब्दील।बारात लेकर जा रहे दूल्हे की हुई हार्ट अटैक से हुई मौत। दूल्हा और दुल्हन पक्ष के घर पसरा सन्नाटा। दूल्हा बारात लेकर जाने से पहले गांव मे देवता पूजन की रस्म को कर रहा था पूरा। देवता पूजन करते वक़्त दूल्हे को हुआ हार्ट अटैक। हाथो पर मेहंदी लगी दुल्हन करती रही दूल्हे का इंतजार।
अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद का मामला।
जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद मे उस वक्त चीख - पुकार मच गई। जब आज शादी वाले दिन मंदिर जाते समय दूल्हे की हार्ट अटेक पड़ने से मौत हो गई। शादी की सारी खुशियाँ मातम मे बदल गई चारो तरफ चीख पुकार मच गई। अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद के रहने वाले नीतू कुमार उम्र 22 वर्ष की आज बारात पास के ही गांव हिदायतपुर चौहड़वाला जा रही थी। इस दौरान नीतू कुमार रविदास धर्मशाला के पास बने मंदिर मे पूजा करने के लिए जा रहा था तभी अचानक नीतू को अटैक पड़ गया और उसकी मोके पर ही मौत हो गई। शादी वाले दिन दूल्हे की मौत से जहां लड़के के घर मे चीख पुकार मच गई। वही दुल्हन अनीता निवासी ग्राम हिदायतपुर चौहड़वाला भी अपने हाथो पर मेहंदी लगाये बैठी अपने दूल्हे का इंतजार करती रह गयी। मृतक नीतू कुमार ढाई महीने पहले ही सऊदी अरब से शादी के लिए अपने गांव सीरवासुचंद आया था। 25 मई को दूल्हा अपनी छुट्टी पूरी कर सऊदी अरब के लिए रवाना हो जाता लेकिन दुल्हन को घर लाने से पहले ही दूल्हे की मौत हो गई इस खबर से पूरे गांव मे लोगो मे गम का माहौल बना हुआ है। शादी के दिन घर कोहराम मच गया। उधर शादी मे शामिल होने आये महमान गमगीन मौहाल अंतिम संस्कार की तैयारी मे जुट गये।